Translate

Sunday, February 23, 2020

पुलिस बल द्वारा बच्चे की मां को खोजकर सकुशल उनके सुपुर्द किया


एटा।। एक बच्चा जिसका नाम प्रिंस पुत्र विनय निवासी नगला लीलाधर थाना जैथरा उम्र करीब 03 वर्ष जो परसोंन मेले में अपने अपने परिजनों से बिछड़ गया था, मेले में तैनात पुलिस बल द्वारा बच्चे की मां को खोजकर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।साथ ही मेले में दर्शन करने आई एक महिला का पर्स गिर गया जिसमें जेवर व महिला का पर्स गिर गया। जिसमें जेवर व रूपए थे, जो ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को मिल गया महिला को ढूंढकर पर्स को उनकी सुपुर्दगी में दिया गया।

एटा से बी०एस बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: