बरवर,लखीमपुर खीरी।। बरवर चौकी क्षेत्र के ग्राम चुरहा मे एक दम अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गयी ग्रामीणों द्वारा सूचना चौकी प्रभारी को मिलते ही ततकाल अपने दलबल के साथ मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने टेक्निकल तरीके से गैस सिलेंडर बो बूझाने मे रहे सफल तब जाकर बहा पर पडोस की जनता ने ली चैन की सास बताते चले की ग्राम चुरहा के निवासी वेद प्रकाश पुत्र छोटे लाल के घर मे रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गयी जिसकी सूचना बरवर चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह को दि गयी सूचना मिलते ही चंद मिनट मे अपने दलबल के घटना स्थल पर पहुचे चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह आरक्षी सुरज व अनुराग व अन्य आरक्षी ने फौरन आग पर कबू पाया।
लखीमपुर खीरी से इरसाद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment