Translate

Saturday, February 29, 2020

भगवत गीता अब डिजिटलाइजड टेकिंग पेन सुनाएगा गीता के अध्याय


कानपुर । बिठूर गंगा महोत्सव में गंगा टास्क फोर्स वह गंगा सुरक्षा दल द्वारा आए हुए विभिन्न स्कूलों के बच्चों टीचर व अभिभावकों को गीता पढ़ने व घर में रखने के गुण बताएं टास्क फोर्स ने बताया यह भगवत गीता पूरी तरह से डिजिटल है इसे डिस्टल इंक से बनाया गया है और यह पूरी तरह सेंसर से लैस है इसके साथ एक टॉकिंग पेन है  जिसे ज्ञान की बांसुरी  कहते हैं इसे जिस श्लोक पर रखा जाता है वह श्लोक पढ़कर सुनाता है वह उसका हिंदी में अनुवाद बताता  है इसे तीन भाषाओं में पड़ा वह सुना जा सकता है गंगा टाक्स फोर्स ने बच्चों को बताया कि महाभारत के दौरान अर्जुन ने युद्ध करने से मना कर दिया था और भगवान श्री कृष्ण से अर्जुन ने कहा कि यह तो मेरे रिश्तेदार हैं मेरे भाई भतीजे  ताऊ चाचा बंधु हैं इन्हें में कैसे मार सकता हूं तो भगवान कृष्ण ने अर्जुन को ज्ञान युक्त बातें बताएं वह सारी बातें इस गीता में मौजूद है जो भी व्यक्ति इसे पड़ता है या सुनता है वह जीवन में भगवत गीता के अनुसार चलता है तो उसका सांसारिक जीवन सुखमय  हो जाता है इसे पढ़ने व रखने से घर में नेगेटिव एनर्जी चली जाती है वह पॉजीटिव एनर्जी घर में प्रवेश करती है गीता को देखकर सुनकर बच्चों के मन में रोमांच देखने को मिला गीता के प्रति प्रेम व भक्ति देखने को मिली।।
नायक सूबेदार जगदीश प्रसाद, किरन निषाद जीवीएम संयोजक, प्रदीप कुमार शुक्ला संस्थापक गंगा सुरक्षा दल श्यामू सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,कल्लू मिश्रा, राजू बाबा, गोलू सिंह, शशांक आदि लोग मौजूद रहे।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: