Translate

Friday, February 28, 2020

विद्युत विभाग द्वारा लास्ट डेट नजदीक होने को देखते हुए बड़े बकायेदारों पर चली विद्युत विभाग की कार्रवाई


आगरा।। थाना खेरागढ़ के नगला कमाल फिटर पर आए दिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का सिलसिला काफी सुर्खियों में रहता है। जिसको देखते हुए आज कागरोल उपखंड के एसडीओ अवनीश कुमार द्वारा आज चार लाख से ऊपर ट्यूबल के बकाया बिलों पर कार्रवाई चली एसडीओ साहब का कहना है। कि ज्यादा बिल बकाया होने के बावजूद इनका कलेक्शन काट दिया गया है। और यह कार्रवाई खेरागढ़ पुलिस के सहयोग से व अन्य फिटर के जेई व विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ यह कार्रवाई पूर्ण रूप से की गई है।और लास्ट डेट नज़दीक होने के बावजूद किसानों को हम जो योजना राज्य सरकार के द्वारा बकायादारों के लिए आसान किस्त योजना चलाई जा रही है। यह योजना 1 जनवरी से लेकर 29 फरवरी तक है।जो किसान भाई अपना घरेलू व ट्यूबल का बिल इकट्ठा जमा ना कर सकते है। किसान अपने अपने फिटर व उपखंड पर कनेक्शन रसीद लेकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और अपने बिल की आसान किश्त बनवाकर कर विद्युत विभाग को अपना बिल अदा करा सके इस आसान किस्तों पर ना तो कोई सरचार्ज लगेगा और ना ही कोई लेट पेमेंट बस हर महीने की किस्त अपनी तारीख के हिसाब से बरते रहे और अपने आस-पास के लोगों को इस योजना के बारे में पता ना हो तो कृपया इस आसान किस्त योजना के बारे में बताएं जिससे हर गरीब व हर किसान को इस योजना का लाभ मिल जाए।

सोनू सिंह सवांददाता मंडल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: