छतोह, रायबरेली।। भारतीय जनता पार्टी रायबरेली की जिला इकाई में छतोह ब्लाक के कर्मठ नेता राघवेन्द्र पाण्डेय को जिला मंत्री बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर पंचायत नसीराबाद में आयोजित स्वागत समारोह में उमाशंकर चौरसिया, राम कुमार अग्रहरि,विष्णु मौर्य, राम तिलक, सदाशिव पाण्डेय, गौरव श्रीवास्तव, दशाराम मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि अशरफपुर राम अवध वर्मा , कुंवरमऊ में पूर्व प्रधान राजाराम यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। शिव नगर नसीराबाद में महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर पहुंचने पर मौजूद लोगों ने जोरदार स्वागत किया। पूर्व राज्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक दल बहादुर कोरी, वरिष्ठ नेता जिला प्रतिनिधि विवेक त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश वैश्य, जयंती प्रसाद द्विवेदी, राधेरमन अग्रहरि आदि ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment