Translate

Friday, February 21, 2020

नवयुवक मित्र मंडल की ओर से शिवबारात का हुआ आयोजन,शिवभक्ति मे झूमे श्रद्धालु


गाजियाबाद।।  नवयुवक मित्र मंडल की ओर से लोनी मे 6वीं बार शिवबारात का आयोजन निशांत कालोनी मे किया गया ।इस अवसर पर पूर्व लोनी नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुचे। इस अवसर पर कालोनी वासियों ने मनोज धामा जी का ढोल-नगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी ने सभी को महापर्व शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आज का दिन हिन्दु धर्म मे आस्था रखने वाले सभी लोगों के लिये बेहद ही शुभ दिन है । शिवभक्ति मे आस्थावान सभी लोग हर्षोल्लास के साथ आज का दिन बेहद धूमधाम से मनाते हैं और अपने ईष्टदेव देवआदिदेव महादेव की भक्ति मे लीन होकर उपवास रखते हैं तथा भक्ति-भाव के साथ पूजा -पाठ करते हैं। मनोज धामा जी ने शिवबारात मे शामिल सभी लोगों व क्षेत्रवासियों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुये पूजन किया तथा भगवान शिव के चरणों मे शीश झुकाकर लोनी मे अमन-चैन सभी के बीच बना रहे ऐसी कामना कर. आशीर्वाद लिया । शिवबारात मे सभी भक्तों ने नाचते-गाते हुये भोले बाबा के चरणों मे शीश झुका कर महादेव की स्तुति की तथा हर-हर महादेव के जयकारे लगाये।इस अवसर पर रामविहार मंडल अध्यक्ष राहुल बैसला, सभासद अनिल,प्रमोद कुशवाहा, विजयपाल, पूर्व सभासद अमरेश चौधरी, मंटु ठाकुर, प्रदीप ,सोनू, संजय, राहुल, अमित सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी की महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।

गाजियाबाद से निधि शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: