Translate

Thursday, February 20, 2020

मां पार्वती के हाथों में सखियों ने मेहंदी लगाई



आगरा । शहर का प्राचीन बल्केश्वर महादेव मंदिर पर तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ प्रथम दिन मेहंदी का कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने शिव मंदिर पहुंचकर भाग लिया कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुगंधा नागर , कविता नागर , वैभवी पांडया , श्रुति पांडया , द्वारा मां पार्वती के हाथों में मेहंदी लगाकर की कार्यक्रम की शुरुआत बल्केश्वर महादेव मंदिर पर बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिला महिलाएं एक दूसरे के हाथों में मेहंदी लगा रही थी बहुत ही अच्छा लग रहा था वातावरण ऐसा लग रहा था कि भोले बाबा की बरात आने से पहले सभी महिलाएं भजन कीर्तन आनंद के साथ अपने अपने हाथों में सुंदर सुंदर मेहंदी लगा रही थी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजमोहन अग्रवाल मीडिया प्रभारी ममता सिंघल माया अग्रवाल कांति गुप्ता डॉली मित्तल नीलम मित्तल पूनम शिवानी अग्रवाल बेबी अग्रवाल नीरू शर्मा अर्चना अग्रवाल मीणा गायक राजकुमारी नेहा आदि श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित थी ।


सोनू सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: