Translate

Saturday, February 29, 2020

गडरियनपुरवा मे खुले आम बेची जाती है दारू


कानपुर । बेखौफ़ दारू बेचने का लम्बे समय से सिलसिला चल रहा इससे पहले भी अक्रास टाइम्स मे खबरें लिखी गयी पर पुलिस प्रशासन पर न तो अवैध तरीके से अवैध शराब बेचने वालो पर को असर हुआ है हालात यह है रात को 11बजे तक यह कारोबार धडल्ले से चलता रहता है इतना ही नही दारू का नशा तारीख होने पर गली गलीज और खास कर सभ्य परिवार की महिलाओ का रोड से निकलना दूभर हो जाता है समझने वाली बात यह है की क्षेत्रीय पुलिस इन दुकानदारों पर कोई कदम नही उठाती है मजे की बात यह है कि दुकानदार मंजू पचौनी वाली और बाऊवा अण्डे वाले पर विद्युत विभाग भी कुछ ज्यादह मे हर बना है क्यो कि इनको कटिया डाल बिजली जलाने की सुगमता जो दे रक्खी है अब आप समझ सकते है प्रशासन इन पर कडी कार्यवाही करने की बजाए इन्हे सहूलियत और मुहय्या कराता है तो फिर अपराध पर नियत्रण कैसे और क्यू रह पाएगा।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: