Translate

Friday, February 21, 2020

स्नातक चुनाव के बाबत हुई बैठक


लालगंज रायबरेली।। स्नातक एमएलसी चुनाव के बाबत हुयी बैठक मे स्नातक क्षेत्र से वर्तमान एमएलसी श्रीमती कान्ति सिंह के प्रतिनिधि डीपी सिंह ने लालगंज स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि स्नातक मतदाता बनने फिर से शुरू हो गए हैं जो भी स्नातक अभी तक मतदाता नहीं बने हैं वह जरूरी प्रपत्रों के साथ मतदाता बन सकते हैं।अपने आवास पर पत्रकारों से मुखातिब डीपी सिंह ने कहा कि एमएलसी श्रीमती कान्ति सिंह महिलाओं और बेरोजगारों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है।लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र काफी बड़ा क्षेत्र है।7 जिलों को मिलाकर लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र बना है,फिर भी एमएलसी श्रीमती कान्ति सिंह जनता के संपर्क में रहती हैं,जो भी स्नातक मतदाता उनके पास पहुंचता है उसकी हर संभव सहायता करने को तत्पर रहती है।एमएलसी के जिला प्रतिनिधि डीपी सिंह ने बताया कि एमएलसी निधि से रायबरेली जिले में 105 सोलर लाइट,52 हैंड पंप,33 विद्यालयों में भवन निर्माण सहित कई किलोमीटर सड़कें निर्मित कराई हैं।एमएलसी निधि से रायबरेली जिले में एक करोड़ 45 लाख 68हजार के विकास कार्य कराए गए हैं।डीपी सिंह ने ष्यह भी बताया कि 23 फरवरी दिन रविवार को श्री संस्कृत विद्यालय लालगंज मे प्रबुद्ध वर्ग संवाद समारोह का आयोजन है जिसमे पूर्व विधान परिसद सदस्य डा0 एसपी सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: