Translate

Friday, February 21, 2020

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, हजारों की संख्या में मौजूद रहे शिव बाराती


बंडा,शाहजहांपुर।। हर वर्ष की तरह आज भी बंडा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व इस दौरान बंडा क्षेत्र के हजारों की संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे । बड़ी धूमधाम से निकाली गई भोलेनाथ की बारात। बारात में कई देवी-देवताओं व  भूत प्रेतों को सजाया गया और रथ पर बैठाकर कर भोले की बारात के लिए  प्रस्थान किया गया । शिव भोले की बारात बंडा चौराहे के सुनासीर नाथ मंदिर से चली व पुरानी सुनासर नाथ मंदिर तक गई । बंडा गेम सना सुनासार नाथ मंदिर की खूब सजावट की गई।  बंडा पुलिस सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही । पुवायां एस डी एम व पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे। हिंदू युवा वाहिनी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित कई संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: