Translate

Thursday, February 20, 2020

प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के तहत आरपीएल प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ


डलमऊ, रायबरेली।। गुरुवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के तहत आरपीएल प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीपीएमयू हैदर अब्बास जैदी और मुख्य अतिथि सत्येंद्र कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की।मुख्य अतिथि ने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षित लोगों को भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र अर्जित करा कर उनको रोजगार परक बनाना है। संस्था के प्रबंधक बालेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया एवं प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरित करा कर रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरुषोत्तम त्रिवेदी, संदीप गुप्ता, पिंकी त्रिवेदी, सोनम सिंह व इमरान खान आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: