Translate

Friday, February 28, 2020

अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे वांछित व वारंटी अभियान में चार अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे वांछित व वारंटी अभियान के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी के निर्देशन  में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदी संजय कुमार त्यागी जी के नेतृत्व में  श्रीमान  उपनिरीक्षक कृपेंन्द्र सिंह के द्वारा 27 फरवरी 2019 को न0 1 मुकदमा अपराध संख्या 60(2) एक्साइज एक्ट के वारंटी राधेश्याम पुत्र गुलजारी   निवासी रधौला  थाना मोहम्मदी जनपद खीरी, न0 2 मुकदमा अपराध संख्या 2361/16 रामसरन पुत्र वर्मा निवासी बिचपरी थाना मोहम्मदी जनपद खीरी, न0 3 मुकदमा अपराध संख्या 418/17 व 387/16 रितेश पुत्र राम प्रसाद निवासी बिचपरी थाना मोहम्मदी जनपद, न0 4मुकदमा अपराध संख्या418/17 प्रदीप पुत्र राजाराम निवासी बिचपरी थाना मोहम्मदी जनपद खीरी  को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: