रायबरेली।। जिला अस्पताल रायबरेली में धुन्नी सिंह स्मृति सेवा समिति (डी. एस. फाउंडेशन) द्वारा आयोजित किये जा रहे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत ब्लॉक सलोन क्षेत्र से आये हुए नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन हुआ। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मुशीर अहमद ने रोगियों को कम्बल वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एन. के.श्रीवास्तव उपस्थित रहें। अहमद ने कहा कि वृद्धा अवस्था में आँखों की रोशनी पुनः मिलती है तो इससे पुनीत कार्य और नही हो सकता है। पूर्व विधायक अखिलेश सिंह बुजुर्गों के इसी दर्द को महसूस करते हुए सन 1994 से पूरे जनपद रायबरेली में नेत्र शिविरों के आयोजन की शुरुआत की थी। अब उनके न रहने पर उनकी दोनों बेटियां इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एन. के. श्रीवास्तव ने बताया कि सभी नेत्र रोगियों का ऑपरेशन सफल रहा है सभी नेत्र रोगी पहले से बेहतर अब देख पाएंगे। उन्होंने सभी रोगियों को आँखों की उचित देख रेख हेतु दिशा निर्देश भी दिये। नेत्र सर्जन डॉ. बी.पी.सिंह, ट्रेनर डॉ. अर्चना सिंह ,स्टाफ नर्स सुमन सिंह, अर्चना,रामप्रसाद, गयासुद्दीन अली (वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी),देवेंद्र भारती (नेत्र परीक्षण अधिकारी सलोन) अरुण कुमार विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment