Translate

Sunday, February 23, 2020

जिले भर में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वस्थ मेले का किया गया आयोजन


महराजगंज,रायबरेली।। रविवार को महराजगंज क्षेत्र सहित पूरे जनपद के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। डॉ एके चौधरी एसीएमओ और डॉक्टर राधाकृष्णन (अधीक्षक) ने हरदोई और घोरौना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सरकार की इस योजना के तहत 300 लोगों का परीक्षण कर मुफ्त इलाज किया तथा दवाइयां भी वितरित की। आपको बता दें कि, इस मौके पर डॉ एके चौधरी एसीएमओ ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के तहत 2 फरवरी से 31 मार्च तक हर रविवार को चलाए जा रहे इस अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) पर मरीजों को इलाज की सुविधा मुफ्त मिल रही है तथा गम्भीर मरीजों को जिला अस्पताल में इलाज कराया जाता है। आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में आयुष्मान योजना के तहत कार्ड भी बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिन पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड नहीं बने हुए हैं उनके कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में मुख्य रूप से डॉ शेखर श्रीवास्तव, अकील अहमद, डॉ समीना खान, डॉ एके फैजान, डॉक्टर अनिल त्रिपाठी, डॉ अंजू सिंह समेत स्टाफ नर्स, वार्ड बॉयज, हेल्थ सुपरवाइजर, एएनएम आदि मौजूद रहे। वहीं हरदोई पीएचसी में लगभग डेढ़ सौ मरीज और घोरौना पीएससी में भी शाम तक लगभग डेढ़ सौ मरीज इलाज के लिए आए उनका डॉक्टरों द्वारा सफल परीक्षण कर इलाज के साथ दवाएं दी गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: