Translate

Saturday, February 29, 2020

नौका रेस में मोहित व सुजीत ने बाजी मारी


कानपुर।। बिठूर महोत्सव के दूसरे दिन आकर्षण नौका रेस रहा जिसमें बिठूर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस नौका रेस में कुल 19 नौकाओं ने हिस्सा लिया प्रत्येक नौका पर 2 लोग सवार थे । शनिवार को बिठूर महोत्सव के दूसरे दिन नौका रेस का आयोजन किया गया यह नौका रेस 3 किलोमीटर की थी यह नौका रेस पटकापुर के सिद्ध धाम आश्रम से शुरू होकर बिठूर के पत्थर घाट पर समाप्त हुई इस नौका रेस को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर सदर बीएस लक्ष्मी सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साईं तेज बिल्हौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस नौका रेस में प्रथम स्थान मोहित गौर व सुजीत गौड़ ने प्राप्त किया जिन्हें 51000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया वहीं पिंटू और संजू गॉड द्वितीय स्थान पर है जिन्हें 21000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया तो दीपक व संदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिन्हें 11000 रुपये कि चेक दी गई l नौका रेस का संयोजन नगर पंचायत बिठूर के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला सीओ कल्याणपुर अजय कुमार थानाध्यक्ष बिठूर कौशलेंद्र प्रताप सिंह क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने किया।     

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: