46 मीटर तक जगह के लिए मंधना मे अतिक्रमण भी हटेगा
कानपुर। अलीगढ़ से कानपुर के बीच जीटी रोड पर बन रहे फोरलेन का काम तेजी पर है, हालांकि कानपुर से कन्नौज फोरलेन के लिए निर्माण एजेंसियां अभी तय नहीं हैं, लेकिन इसी माह यह काम भी हो जाएगा। खास बात यह है कि आईआईटी से कन्नौज तक जिन इलाकों में आबादी की वजह से सड़क की चौड़ाई कम है वहां फोरलेन एलिवेटेड की शक्ल में निकलेगा।कैसा होता है एलिवेटेड रोड एलिवेटेड रोड का निर्माण उन जगहों पर होता है, जहां ट्रैफिक ज्यादा रहती है और जमीन कम। एलिवेटड रोड तकनीकी रूप से एक पुल की तरह होता है। वैसे इलाकों में एलिवेटेड रोड निर्माण को प्राथमिकता दी जाती है, जहां घनी आबादी की वजह से जमीन का अधिग्रहण मुश्किल हो जाता है। इसके अतिरिक्त नजदीकी इलाकों को भी एलिवेटड रोड के सहारे जोड़ा जा सकता है।2021तक पूरा करने का लक्ष्य आम चुनाव से पहले अवार्ड होते ही एजेंसी से करार के बाद एक साथ निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। कन्नौज से 65 किलो मीटर और उसके बाद कानपुर कल्याणपुर तक 69 किलोमीटर का निर्माण दो अलग-अलग निर्माण एजेंसियां करेंगी। कानपुर और कन्नौज प्रशासन ने सिक्सलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। फोरलेन को 2021 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। रेलवे लाइन पर आठ फ्लाईओवर अलीगढ़ से कल्याणपुर के बीच 274 किलोमीटर हाईवे को 5भाग में 5 निर्माण एजेंसियां बनाएंगी। एनएचएआई ने अलीगढ़ तक 54किलोमीटर के बाईपास भी बनाने का फैसला किया है। चौबेपुर में आखिरी बाईपास बनेगा। रेलवे क्रॉसिंगों पर सिक्सलेन के फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। आठ स्थानों पर रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाईओवर बनेंगे। बिल्हौर तक पांच फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।
शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment