फिरोजाबाद।। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र में सुहाग नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया बताते चलें कि थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर निवासी 25 वर्षीय सोनू बघेल पुत्र चन्द्रपाल ने बीती देर रात अपनी पत्नी से नाराज होकर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।मृतक के छोटे भाई धर्मेंद्र ने बताया है। कि दस माह पहले बड़े भाई सोनू ने प्रेम विवाह किया था। वह टिर्री चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था।भाभी गर्भवती है।भाई का भाभी से विवाद होने के बाद दोनों को एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया था।भाई ने वहां से आकर फांसी के फंदे पर झूल गया। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment