Translate

Thursday, February 20, 2020

थाना डीह परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न


डीह, रायबरेली।। थाना परिसर में आगामी महाशिवरात्रि पर्व व होली त्योहार में आपसी सौहार्द रखने व शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु थानाध्यक्ष जे पी यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न की गई।बैठक में थानाध्यक्ष जे पी यादव ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व शुक्रवार को है आप लोग अपने अपने क्षेत्र में ध्यान देते हुए पुलिस का सहयोग करे ।यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा हो तो उसकी सूचना पुलिस को जरूर दे जिससे पुलिस मौके पर पहुँच कर आप सबकी मदद कर सके। क्षेत्र में जितने शिव मंदिर है जहाँ महाशिवरात्रि पर मेला लगता है उन मंदिरों को चिन्हित किया गया है वहाँ पुलिस तैनात की गई है जिससे श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में कोई परेशानी न हो सके।इसके साथ साथ आये हुए क्षेत्रीय सम्भ्रान्त व्यक्तियों से आगामी होली त्योहार पर सभी से प्रेम पूर्वक होली पर्व मनाने को कहा जहाँ होलिका दहन की जगह है उन जगहों पर यदि कोई समस्या हो तो अवगत कराने को भी कहा जिससे समस्याओं का समाधान कराया जा सके।इस अवसर पर प्रधानसंघ अध्यक्ष रंजीत सिंह,विनोद मिश्रा, सुनील जायसवाल,मेवालाल,शान मोहम्मद,मुन्नू सिंह,राजकुमार सिंह,उमा नाथ द्विवेदी,जितेंद्र यादव, मेवालाल ,नागेन्द्र सिंह
उपनिरीक्षक निर्मलजीत यादव,अशोक कुमार,ह्र्दया नन्द सिंह आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: