शाहजहाँपुर।। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सृष्टि ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम) कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2020 की परीक्षाएं 25 फरवरी, 2020 से प्रारम्भ हो रही हैं। परीक्षार्थियों के आत्म विश्वास एवं उनके अभिप्रेरण के लिए परिषद द्वारा परीक्षा वर्ष 2020 में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता के लिए महत्वपूर्ण सन्देश जारी किये जा रहे हैं। जनपद के परीक्षा से सम्बन्धित मदरसों को इसे उपलब्ध कराते हुए उन्हें निर्देशित कर दें कि वह अपने मदरसे के प्रत्येक परीक्षार्थी तक इसे पहुँचाना सुनिश्चित करें एवं जनपद में उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का कष्ट करें।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment