Translate

Friday, February 28, 2020

दिल्ली दंगों में लिप्त आप पार्षद ताहिर हुसैन पर हो कड़ी कार्रवाई अभाविप


मुरादाबाद।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली दंगों में आम आदमी पार्टी के पार्षद की सक्रिय भूमिका एवं अन्य असामाजिक तत्व जिन्होंने सी.ए .ए. विरोधी आंदोलन की आड़ में दिल्ली को जलाने दंगा भड़काने का काम किया, उनकी गिरफ्तारी और दंगों में उनकी भूमिका की जांच की मांग करती है। दिल्ली दंगों में अब तक 22 लोगों की हत्या की पुष्टि हुई,जिसमें एक युवा आई.बी.अधिकारी है। यह अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है कि एक मुख्य राजनैतिक दल के पार्षद द्वारा देश की राजधानी में पेट्रोल बम, पत्थरबाजी आदि के माध्यम से सामाजिक सौदाई को बिगाड़ने का काम किया गया है। अभाविप के जिला सह संयोजक जीतू शर्मा ने कहा कि, "राजनैतिक दलों से यह अपेक्षाएं होती हैं कि वे मतभिन्नता से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के विषयों पर एक हो।किंतु जिस प्रकार से दंगे भड़काकर राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कुछ लोगों ने किया है, वह सर्वथा निंदनीय है।हम यह मांग करते हैं, कि दंगों में संलिप्त सभी असमाजिक तत्वों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा शांति स्थापित हो सके इसके लिए यथासंभव शीघ्र प्रयास किए जाएं।" इस बैठक में मुख्य रूप से जीतू शर्मा, रितिक चौधरी, रजत यादव,अभिषेक यादव,सुलभ चौहान, अमन कौशिक,अभिषेक गोस्वामी, आकाश यादव,विशाल चौधरी,राहुल सिंह,कृष्णा गुप्ता,सिद्धार्थ शर्मा,प्रचुल सक्सेना,अमित यादव ,सोनू यादव,गोपाल,प्रशांत शर्मा,उज्ज्वल गोयल,अमित मौर्य, सुमित चौधरी,पुष्पेंद्र सिंह,आदि उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: