Translate

Thursday, February 20, 2020

घरों मे करंट उतर आये या कोई हादसा हो जाए पर विधुत विभाग को कोई सरोकार नही


कानपुर । जी हा शहर के वार्ड नं 20 जोन नं 5 गडरियनपुरवा इलाके मे बिजली के खम्भों पर जिस प्रकार मकड जाल फैला हुआ है उसके चलते कई  बार लोगो के घरों मे करंन्ट उतर चूका है लोगो ने कई बार विधुत विभाग को अवगत भी कराया पर सब बेकार इलाकाई सब स्टेशन के अभियन्ता और कर्मचारी जिनमे राजू आदि मानो कान मे तेल डाले बात को अनसुना कर देते है हालात यह है कि लोगो मे करंन्ट को लेकर भय समाया हुआ है सवाल यह उठता है आखिर सब स्टेशन के कर्मचारी और अधिकारी जनता की शिकायत का निराकरण नही  करेगे तो कौन करेगा ?

कानपुर से भरत भूषण सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: