नसीराबाद रायबरेली।। विकास खंड छतोह के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में विद्युत विभाग की उदाशीनता से कटियाबाजों द्वारा सक्रियता से बिजली चोरी चरम पर की जा रही है।तो वहीं विभाग के जिम्मेदार लोग मामले में गंभीर होते नही दिखायी दे रहें है।जिससे सरकार को भी अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।साथ ही साथ कनेक्शन धारकों को स्पार्किंग जैसी समस्या से दो चार होकर नुकसान उठाना पड़ रहा है।बतातें चलें कि विद्युत उपकेंद्र छतोह से हजारों कनेक्शन धारकों के विद्युत सप्लाई दी जा रही है।जहां कई गांवों में कटिया बाज सक्रिय है। जो बिना कनेक्शन के ही चोरी से बिजली का उपयोग कर रहें है।वहीं कटिया के कारण कनेक्शन धारकों को स्पार्किंग आदि की समस्या हो रही है।जिससे उनके इलेक्ट्रानिक्स उपकरण भी जलने या खराब होने की वजह बनी रहती है।जिससे उपभोक्ताओं में कटिया बाजों के प्रति गहरा रोष है।इस बावत अवर अभियंता छतोह वीरेंद्र कुमार का कहना है कि विद्युत चोरी की शिकायत व रोकथाम को लेकर समय समय पर रूटीन चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें विद्युत चोरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment