आगरा।। बरहन थाना क्षेत्र में चोरी लूट डकैती पशु तस्करी आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार द्वारा दिए गए आदेश अनुसार संगघन चेकिंग अभियान चलाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निर्देश में क्षेत्र अधिकारी एत्मादपुर जनपद आगरा के कुशल नेतृत्व में थाना अध्यक्ष बरहन द्वारा टीम गठित की गई जिसके द्वारा अभियुक्त वह देख रहे क्षेत्र एवं चेकिंग व्यक्ति वाहन के क्रम में बेरियल डालकर चौकी क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान थाना कार्यालय में नियुक्त सीसी रंजीत सिंह द्वारा फोन से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सेमरा थाना क्षेत्र खंदौली में पशु तस्कर गाड़ी में पशु डाल कर भाग है जिनकी चेकिंग वह घेराबंदी करने हेतु थाना खंदौली पुलिस द्वारा बताया गया है जिसकी सूचना मिलते ही थाना बरहन पुलिस टीम द्वारा आॅवल खेड़ा मोबाइल व पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप में सूचना देकर सभी को अलर्ट कर दिया गया तथा टीम द्वारा बताए हुए स्थान जलेसर रोड की तरफ चेक करने लग गए कुछ समय बाद थाना मोबाइल से सूचना मिली के सहपुट पुलिया तिराए पर अभी एक टाटा 407 को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया और वह फुल स्पीड में थी जिसे चोर लेकर भाग गए जिसमें पुलिस वाले बाल बाल बच गए भागते हुए पुलिस ने अपनी गाड़ी से उनका पीछा किया अपने को घिरता देख अभियुक्तों ने गाड़ी से गाय को सड़क पर फेंक दिया तभी पुलिस ने आॅवल खेड़ा चौकी को अलर्ट कर दिया और उनसे कहा यदि आप नगला नत्था बंबा की पुलिया पर गाड़ी लगाकर घेराबंदी करें तो बदमाश पकड़े जा सकते हैं इसकी सूचना पर तुरंत थाना बरहन पुलिस पहुंच गई कुछ समय बाद उन्हें सामने से एक गाड़ी की लाइट दिखाई दी तो उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से फायर किया और गाड़ी से उतरकर पीछे खेतों में भागने लगे जिसमें गेहूं सरसों खड़ी थी,अपने घिरता देख भागते हुए रुक-रुक कर फायरिंग करने लगे पुलिस ने भी अपनी जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाल लिया और फायर कर दिया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे पुलिस टीम ने काफी दूर तक उनका पीछा भी किया लेकिन वह भागने में सफल हुए और अपनी गाड़ी 407 डीसीएम छोड़कर भाग गए जिसमें एक भैंसा एवं गाय थी पुलिस टीम ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 30/2020 एवं31/2020, 307एवं 420/465/411/414 में मुकदमा दर्ज अज्ञात पंजीकृत किए हैं, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष बरहन महेश सिंह उपनिरीक्षक भुवनेश कुमार दीक्षित थाना बरहन, हेड कांस्टेबल शिवेंद्र सिंह थाना बरहन, कांस्टेबल सुनील कुमार,कांस्टेबल पवन कुमार कांस्टेबल रवि कुमार कांस्टेबल अखिलेश कुमार,होमगार्ड प्रमोद कुमार लोग थे।
आगरा से देवेंद्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment