Translate

Thursday, February 20, 2020

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने आगामी पर्व होली व महा शिव रात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न चैराहों का निरीक्षण किया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने आगामी पर्व होली व महा शिव रात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न चैराहों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने होली पर्व पर निकलने वाले जुलूस के रुटों का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि जुलूस मार्गो पर ईंट पत्थर आदि नहीं दिखने चाहिए जुलूस के रुटों में जो गड्ढायुक्त सड़के हैं उन मार्गों को चिन्हित कर गड्ढा मुक्त करें यह कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि शहर में झुके पोलों को चिन्हित कर तत्काल सुव्यवस्थित कराना  सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का इन्तजाम आज ही पूर्ण कर लिया जाये ताकि कल शिवरात्रि पर्व पर मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। उन्होंने जेल के पीछे बन रहे वाहन पार्किग स्थल का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि पार्किग स्थल का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये। जेल के पीछे मंदिर की जर्जर दीवार की मरम्मत कराने के साथ ही मंदिर व पास में ही मजार का सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये। उन्होंने कहा कि मंदिर व मजार के सौन्दर्यीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही  बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वाले अधिकारियों को दण्डित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बहादुरगंज में जनमानस से अपील की है कि वाहन पार्किग स्थल पर ही खडे़ करें जिससे बाजार में जाम की स्थिति न बने और आवागमन में किसी भी प्रकार की असुबिधा न हो। उन्होंने बहादुरगंज में रोड पर खडे़ वाहनों को पार्किंग स्थल में खड़े करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि शहर में रोड पर वाहनों चालान किया जाए। उन्होंने छोटी सब्जी मंडी का सौन्दर्यीकरण करने को कहा और दुकानदारों को चेतावनी दी कि अपनी दुकान का सामान रोड पर न लगाये अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, नगर आयुक्त श्री संतोष शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री रामसेवक द्विवेदी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: