Translate

Friday, February 28, 2020

विद्यालय के बच्चों ने गौशाला पहुंचकर गायों को खिलाएं चने बच्चों ने भी किया श्रमदान


मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र के ग्राम रविंद्र नगर मियापुर कॉलोनी में प्रधान के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने गौशाला पहुंचकर गायों को खिलाएं चने बच्चों ने भी किया श्रमदान।विकासखंड मोहम्मदी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम रविंद्र नगर मियापुर कॉलोनी प्रधान सुषमा ढाली के नेतृत्व में गांव के ही संजय गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने गांव में संचालित गौशाला पहुंचकर गायों को चना खिलाया एवं श्रमदान कर स्वच्छता का सफाई कर संदेश दिया।इस अवसर पर अध्यापक मिलन कुमार विश्वास मिंटू सरकार सदानंद शंकर डाली मनदीप सिंह छात्रा शैली अवस्थी गुलशन अवस्थी गरिमा सिंह सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: