Translate

Friday, February 21, 2020

नरसिग छात्रा को थप्पड़ मारकर 7150 रुपये लूटे,एफआईआर दर्ज


कानपुर । बिठूर थाना क्षेत्र बेखौफ लुटेरों की वजह से सड़क पर निकलना भी दुश्वार हो गया है। वे आए दिन शहर के किसी न किसी इलाके में घटना को अंजाम दे रहे हैं। महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार को लुटेरों ने बिठूर थानाक्षेत्र में जीटी रोड पर एक नर्सिंग छात्रा को अपना शिकार बनाया। लुटेरों ने छात्रा दिनदहाड़े छात्रा को थप्पड़ मार कर 7150 रुपये और मोबाइल लूट लिया। हालांकि छात्रा ने बिना डरे शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास खेल रहे युवक दौड़ पड़े। उन्होंने काफी देर तक पीछा किया पर लुटेरे हाथ नहीं आए। हालांकि युवकों ने उन्हें पहचान लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक लुटेरे को उसके घर से दबोच लिया।मंधना चौराहे के पास पीछे से आए थे दोनों लुटेरे कन्नौज के हरपालपुर निवासी रावेन्द्र पाल खेती बाड़ी का काम करते हैं। उनकी बेटी नीतू पाल उर्फ बेबी रामा मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग कोर्स कर रही है। वह मंधना गुरहा में किराए के मकान में रहती है। शुक्रवार सुबह वह मंधना चौराहे के पास स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे निकालकर फीस जमा करने कॉलेज जा रही थी। तभी मंधना जीटी रोड चेकपोस्ट के सामने पीछे से दौड़कर आए दो लुटेरों ने नर्सिंग छात्रा को थप्पड़ मार कर मोबाइल के साथ ही मोबाइल के कवर में रखे 7150 रुपये लूट लिए और भाग निकले। छात्रा के शोर मचाने पर वहां खेल रहे हैं कुछ लोगों ने लुटेरों को काफी दूर तक अरोड़ा पर उन्हें पकड़ना सके पर उसमें से एक को पहचान लिया गया बाद में पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी गई उसके बाद बिठूर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ लुटेरे की तलाश करने लगे जिनमें से एक लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया बिठूर थानाध्यक्ष ने बताया की लुटेरे के खिलाफ लूट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: