Translate

Friday, February 28, 2020

पुलिस द्वारा किया गया बलवा ड्रिल का रिहर्सल


शाहजहाँपुर।।  परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ एस0 चन्नप्पा द्वारा पुलिस लाइन मे समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारीगण के साथ व मौजूदगी में बलवा ड्रिल का रिहर्सल करवाया गया। कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण के लिए उक्त बलवा ड्रिल सुबह 07.00 बजे से प्रारम्भ होकर डेढ़ घंटे तक चली, जिसमे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दगां नियंत्रण उपकरणों का उपयोग करते हुये प्रशिक्षण दिया तथा बलवा नियंत्रण के लिए भीड़ पर पानी का बौछार, आंसू गैस के गोले छोड़ने, केन चार्ज, लाठी चार्ज फिर फायरिंग का सिलसिलेवार अभ्यास करवाया गया। आगजनी और लोगों के घायल होने की स्थिति में मदद के लिए फायरब्रिगेड और एम्बुलेंस भी अभ्यास में शामिल हुई । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधि0/ कर्मचारियों को बताया कि किस परिस्थिति में क्या निर्णय लेना है और क्या कार्रवाई की जानी है । साथ ही जरूरत पड़ने पर एक्शन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की भी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी। वही पुलिस अधीक्षक ने इस सम्बन्ध में कहा कि यह प्रशिक्षण/रिहर्सल कार्यक्रम लगातार आगे भी किये जाते रहेंगे जिससे जनपद पुलिस किसी भी स्थिति एवं परिस्थितियों से निपटने हेतु पूर्ण रूप से दक्ष रहे । उक्त कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, समस्त एएसपी/क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे । तदोपरांत पुलिस लाइन मे आर0टी0सी0 मैस, बेरक,प्रांगण का निरीक्षण किया व निर्माणाधीन भवन के कार्य को देखा उसके उपरांत मैस का खाना खाकर खाने की गुणवत्ता को चेक किया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: