Translate

Saturday, February 29, 2020

15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की बैठक


रायबरेली।। विकास खण्ड राही के सभागार में 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी राही जेनितकान्त की अध्यक्षता किया गया। प्रशिक्षण में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम ने स्वालम्बन के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग द्वारा चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में आये हुई महिला एवं बालिकाओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करें और स्वालम्बित बने तथा अपने आस-पास के लोगों को भी सरकार की विभिन्न योजनाओं को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय प्रशिक्षण में ब्यूटी पॉलर व सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान 500 रू0 भी दिये जायेगे। सहायक अधिक्षक उत्पादन भानू प्रताप जयसवाल ने भी अपने सम्बोधन ने भी जानकारी दी। रितिश कुमार प्रशिक्षक ने ब्यूटी पॉलर सिलाई के सम्बन्ध में बताया कि उन दिवसों में उपस्थित रहकर आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाये। इस मौके पर प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, सहायक विकास अधिकारी श्याम लाल, प्रशिक्षक सिलाई गुडि़या व ब्यूटी पॉलर प्रशिक्षक दीप कुश्वाहा सहित अजय कुमार मौर्य आदि लोगो उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: