Translate

Sunday, February 23, 2020

खेल अनुदेशक सीख रहे कराटे के गुण


रायबरेली। स्काउट भवन  परिसर में बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार खेल अनुदेशकों को कराटे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देते हुए जिला कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं प्रशिक्षका कसक सोनकर द्वारा दिनांक 12 फरवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के अंतर्गत आज 11वे  दिन जूडो,कराटे, ताइक्वांडो सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के  दौरान डेढ़ सौ से अधिक महिला एवं पुरुष खेल अनुदेशकों ने प्रतिभाग किया जिसमें मास्टर राकेश गुप्ता द्वारा कराटे की विशेष टेक्निक्स बताई गई इसमें बच्चों को कैसे सिखाना है और खुद को अपने दुश्मन से कैसे बचाना है उसके सारे टिप्स कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं कसक सोनकर द्वारा बताया गया।  इसके साथ साथ अनुदेशकों ने  भी बहुत  हर्ष उल्लास के साथ  जूडो, कराटे, ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स सीखने में अपनी रुचि दिखाई और कहा कि यह सब अनुदेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर आया है इसको हम सब लोग मन लगाकर सीखेंगे और सीखने के बाद   अपने विद्यालय में बच्चों को भी सिखाएंगे इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद भी अनुदेशकों  द्वारा दिया गया । इस मौके पर रीतिका गुप्ता , विवेक कुमार वर्मा बृजेश त्रिपाठी, एंव अनुदेशक आदि मैजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: