शाहजहांपुर। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शाहजहांपुर विज्ञान जनसेवा समिति, कटिया टोला में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें संयोजक आनन्द मोहन पाण्डेय ने कहा कि समाज को विज्ञान के प्रति अपना रूख सकारात्मक करना होगा, क्योकि वर्तमान में जीवन के लगभग प्रत्येक मोड़ पर विज्ञान हमारे साथ होता है। उन्होने कहा कि विज्ञान सत्य आधारित शक्ति है जो परम शक्ति का ही एक हिस्सा है। अतः हमें बहुत ही विवेक से विज्ञान को समझना होगा इसका नकारात्मक उपयोग मनुष्य जाति के समक्ष कठिनाइयां उत्पन्न कर सकता है। किसी को भी विज्ञान को प्रतिद्वन्दी नहीं मानना चाहिए। विज्ञान तो जीवन के प्रत्येक कदम पर सहायक है। जब हम अविवेक पूर्व तरह से विज्ञान का प्रयोग करते हैं तब हमारे जीवन में कठिनाइयां उत्पन्न होती है। समिति के अध्यक्ष विशाल सक्सेना ने कहा कि विज्ञान को प्रयोगशाला से निकालकर लोगों के बीच में लाने की आवश्यकता है। विज्ञान के सिद्धान्तों को जीवों के जीवन के लिए प्रयोग करें महिलाओं को विज्ञान के आधारभूत सिद्धान्तों को दैनिक जीवन में प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है। देवेश त्रिवाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सनातन परम्परा पूर्ण रूप वैज्ञानिक है हम इसका महत्व समझे बिना आधुनिकता की दौड़ में खान-पान, रहन सहन तेजी से बदल रहा है। जिसके परिणाम में विभिन्न वायरस आदि पैदा हो रहे है। इस अवसर पर सुमन पाण्डेय, हर्षित पाण्डेय, मो0 असद, विमल कुमार तिवारी सहित छात्र मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment