Translate

Friday, February 21, 2020

शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ गुजा भोलेनाथ का जयकारा


उन्नाव । शुक्लागंज  कोतवाली क्षेत्र में मनाया जा रहा शिवरात्रि का पावन त्योहार।आज शिव रात्री के पावन त्यौहार में भोर से ही शिव भक्तों की कही  भीड़ तो कही लंबी लंबी कतार लगने लगी। ओम नमः शिवाय के जयकारो के साथ शिव भक्त लाइन में लग भगवान शिव के दर्शन के लिये लगे रहे। व जैसे जैसे दिन चढ़ने लगा भीड़ भी संमय के साथ बढ़ती जा रही हैं।      

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: