Translate

Saturday, February 29, 2020

लालगंज सर्राफा व्यवसायी की दुकान में हुई लूट का रायबरेली पुलिस ने किया खुलासा


रायबरेली।। जनपद के लालगंज  थाना क्षेत्र के सर्राफा मंडी में  बीती 19 फरवरी को किशन ज्वेलर्स नाम की दुकान में  एक अज्ञात लुटेरे ने  पुलिस की वेशभूषा  में आकर  410 ग्राम  सोना लेकर दिनदहाड़े फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली व क्षेत्राधिकारी लालगंज ने निकट पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के अंतर्गत थाना लालगंज रायबरेली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त संबंधित मुख्य अभियुक्त फरमान अली  पुत्र कल्लू खान निवासी करौंन  चौराहा भोपाल मध्य्प्रदेश को दबिश देकर धर दबोचा
जिसके पास  मोटरसाइकिल  व11 नग वजनी लगभग 20 ग्राम ₹50000 नगद बरामद किए गए। वही दूसरे  अपराधी अविनाश कुमार  को पुलिस ने बनारस में धर दबोचा  जिसके पास  कान के टॉप्स 54 ग्राम वजनी  करीब 88 ग्राम पीली धातु एक पन्ने में लिपटी थी तथा ₹50000 बरामद किए। वहीं तीसरे अपराधी मोहम्मद अहमद  को भी बनारस में गिरफ्तार किया गया जिसके पास 10 ग्राम वजनी वह 21 ग्राम पीली धातु बरामद की गई। वही इस लूट कांड कलीम नाम का अपराधी अभी भी  फरार बताया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: