Translate

Friday, February 28, 2020

लालगंज तहसील के प्रथम तल पर ग्राम न्यायालय की स्थापना का कार्य प्रारम्भ



लालगंज, रायबरेली। लालगंज तहसील के प्रथम तल पर ग्राम न्यायालय खुलने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है।कार्य तेजी से चल रहा है। शीघ्र ही तहसील मुख्यालय लालगंज मे ग्राम न्यायालय का गठन हो जायेगा।ग्राम न्यायालय की स्थापना पूर्व के क्षेत्राधिकारी कार्यालय मे ही हो रहा है। ग्राम न्यायालय की स्थापना होने से स्थानीय ग्रामीणो को छोटे मोटे मामलो के लिये न्यायालय नही जाना पडेगा।मुंसिफ स्तर के मजिस्ट्रेट बैठेंगे।वादकारियो को लालगंज मे ही न्याय सुलभ हो जायेगा।अभी तक सिर्फ एसडीएम,तहसीलदार एव नायब तहसीलदार के न्यायालय लालगंज मे है। ग्राम न्यायालय की स्थापना होेने से ग्रामीणो को अपनी ही तहसील मे न्याय सुलभ
हो जायेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: