Translate

Friday, February 28, 2020

कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर को किसानों की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया


आगरा।। राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी जी और प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार जिला आगरा कांग्रेस कमेटी द्वारा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चहार को किसानों की समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया गया ज्ञापन को संबोधित करते हुए श्रीमती मनोज दीक्षित ने कहा कि विगत सालों में किसान की अवस्था पहले से हालत काफी खराब हो गई है। मोदी और योगी दोनों ही किसान विरोधी हैं।किसान आत्महत्या कर रहा है।किसानों की सबसे प्रमुख समस्या छुट्टा जानवरों द्वारा फसल की बर्बादी है। कस लागत कई गुना बढ़ गई है।किसान को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और आपदाओं के चलते किसानों की फसलें तबाह हो जाती हैं।लेकिन फसल बीमा के नाम पर बहुत ही कम किसानों को लाभ मिल पा रहा है।जबकि बीमा कंपनियां मालामाल होती जा रही हैं। जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने कहा कि माननीय प्रियंका गांधी जी और माननीय अजय कुमार लल्लू किसानों की समस्याओं को लेकर चिंतित हैं। और आंदोलनरत हैं। किसान जन जागरण अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर तक किसानों से उनकी समस्याओं एवं समाधान पर मांग पत्र भरवाए गए हैं। ज्ञापन लेने माननीय सांसद राजकुमार चाहर स्वयं आए  उन्होंने जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित का मिठाई खिला कर स्वागत किया और आश्वासन दिया की मैं किसान का बेटा हूं किसानों की समस्याओं से भली-भांति परिचित हूं किसानों की में हर संभव समस्याओं को समाधान करने के लिए तत्पर रहूंगा ज्ञापन देने वालों में सर्वश्री चंद्र मोहन पाराशर सर्वोदय अनुवाद सिद्दीकी रामदत्त दिवाकर विष्णु शर्मा ओमप्रकाश सिकरवार नरेश सिकरवार नूतन बिहारी पारीक रामसेवक वर्मा मोहन चौधरी राजकुमारी चौधरी विनेश सेलवॉल राजेश पुरी पंकज जैन सायरा बानो अतुल यादव जगदीश लवानिया हरिओम दीक्षित राजा खानम सुशील वर्मा दयाराम प्रजापति गोरेलाल शर्मा टीकाराम शर्मा भीकाराम शर्मा नगीना रुखसाना सारा बानो शिवा आदि लोग उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह मंडल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: