Translate

Sunday, February 23, 2020

मेडिकल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्ट्राचार को लेकर अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति ने पुतला दहन किया


फिरोजाबाद।। मेडिकल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्ट्राचार को लेकर अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या तथा भ्रष्ट्राचारियों को पूरी तरह संरसक्षण देने हेतु नगर विधायक का भी पुतला दहन नगला बरी पर किया गया कार्यक्रम में अमित उपाध्याय धर्मवीर सिंह निर्भय  सहित धारा 144 का ध्यान रखते हुए सीमित लोग उपस्थिति रहे। पंडित अखिलेश शर्मा ने कहा मेडिकल कॉलेज बनने के बाद सारी फॉर्मलटीज केबल कागजों में चल रही है कोई भी सुविधा मेडिकल में नही दी जाती c m o तथा प्रन्सिपल प्राइवेट नर्सिंग होम तथा प्राइवेट क्लिनिक चलवा रहे है। जिनका विधायक जी इनका पूरा बचाव कर रहे हैं। सरकारी जिला अस्पताल को u p s I d पचमान चौकी के पीछे भेज दिया गया मेडिकल कॉलेज जेल के बगल में  बन रहा है पुराने जिला अस्पताल में अभी मेडिकल कॉलेज की रनिंग ओ पी डी है जिसको जिला अस्पताल बनने के बाद पचमान चौकी के पास शिप्ट कर दिया जायगा।यह जगह खाली हो जायेगी इस बहुमूल्य जगह पर बहुत बड़े राजनैतिक भू  माफियाओ की नजर हैं आज किसानों और जवानों की जमीन आदरणीय बिधायक की कृपा से बड़ी मात्रा में कब्जाई जा रही। हमारी संस्था भू माफियाओं तथा गुंडई के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती रहेगी। सरकार तथा देश को चुना लगाने बाले जन प्रतिनिधियों पर अगर कार्यवाही अगर नही हुई तो 2022 में स्थिति साफ हो जायेगी।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: