कानपुर।। बिठूर तीर्थ पर आज गंगा सुरक्षा दल व गंगा टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से गंगा सफाई अभियान में गुदारा घाट पर मरी हुई गाय को गंगा से बाहर निकलवाकर जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर उसमें भू विसर्जन कराया गया व गंगा के किनारे खुले में सौच करते हुए ढोंगी बाबा राजेश व जैकरन को दौड़ाकर पकड़ा गया वहीं गंगा में दोबारा गंदगी व खुले में शौच ना करने की हिदायत देकर छोड़ा गया गंगा घाटों पर गंदगी पड़ी देखी तो नमामि गंगे द्वारा लगाए गए सफाई कर्मचारियों को बुलाकर हिदायत देते हुए गंगा घाटों की साफ-सफाई करवाई बिठूर महोत्सव में आए हुए विभिन्न स्कूलों से बच्चों वं टीचर्स एवं अभिभावकों को गंगा मां को साफ स्वच्छ व निर्मल रखने की शपथ दिलाई गई 10 सदस्यीय टीम के साथ नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद प्रदीप शुक्ला, श्यामू सिंह,कल्लू मिश्रा,राजू बाबा, गोलू सिंह, शशांक अखिलेश आदि लोग मौजूद रहे
शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment