Translate

Thursday, February 20, 2020

दो पक्षों में चली लाठियां 12 लोग बुरी तरह जख्मी


रायबरेली।। सुबह लगभग 6:30 बजे के आसपास दो पक्षों में लाठियां चली जिसमें 12 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए लड़ाई का बीच बचाओ करने वाली की लड़कियां और दो महिलाएं भी बुरी तरह जख्मी हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया। बछरावां रायबरेली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम व पोस्ट ठकुराइन खेड़ा सूदौली में दो पक्षों में जमकर लाठियां चली जिससे तीन लड़कियों एवं दो महिलाओं सहित 12 लोग बुरी तरह लहूलुहान हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 6:30 बजे राजरानी पत्नी सत्रोहन निवासी ठकुराइन खेड़ा सुदौली बछरावां की पालतू गाय रामकिशोर पुत्र सरदार निवासी उपरोक्त के खेत में चली गई  रामकिशोर ने राजरानी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मरने लगे हो हल्ला सुनकर रामकिशोर के छोटे भाई रामचंद्र व  उनका बेटा विमल कुमार भी राजरानी को लाठी-डंडों एवं लात घुसो से इतना मारा की राज रानी मौके पर ही बेहोश हो गई राजरानी को पिटता देख उनकी दोनों बेटियां सूचैना और रितु दौड़ी तो   उनके ऊपर भी हमला कर दिया और मार मार कर लहूलुहान कर दिया सूचना पाकर घर के बाहर काम कर रहे परिवारी जन श्रीपाल पुत्र काली दिन मूलचंद पुत्र श्रीपाल अखंड प्रताप पुत्र लल्लू राम सुनैना पुत्री सत्रोहन जब पहुंचे तो विपक्षियों ने इनके ऊपर भी हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से मरते मरते लहूलुहान कर दिया। रामकिशोर पुत्र सरदार एक दबंग प्रवृत्ति का इंसान है पूरा गांव किस व्यक्ति से पीड़ित है, अभी हाल ही में लगभग 4 माह पूर्व राजेश पुत्र चेतराम निवासी रामपुर सुदौ ली को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा था जिसका अभियोग एससी/ एससी रायबरेली कोर्ट से पीड़ित राजेश ने दर्ज कराया था। रामकिशोर रामचंद्र और विमल कुमार के इस रवैया से पूरा गांव पीड़ित है आए दिन किसी न किसी भोले भाले इंसान को मारा-पीटा करते हैं। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा नुकसान अखंड प्रताप पुत्र लल्लूराम का हुआ है जोकि इंटरमीडिएट का परीक्षार्थी है और उसका आज विज्ञान का पेपर है। इस लड़ाई के बीच बचाव में अखंड प्रताप को इतनी ज्यादा चोटें आई हैं की वह जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया है, घायल अवस्था में अखंड प्रताप अपना विज्ञान का पेपर किस तरह से कर पाएगा यह एक प्रश्न है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: