Translate

Tuesday, May 21, 2019

थाना एत्माद्दौला के जनप्रिय फाउंड्री नगर के चौकी प्रभारी ।अवनीश त्यागी कार्यशैली से जनता खुश


आगरा ।। जनपद के थाना एत्माउदोल्ला  फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी की कार्यशैली से जनता में खुशी है । न्याय करने का अंदाज अलग होने से पीड़ित अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है।और चौकी के सभी नगर व कॉलोनी में चौकी प्रभारी अवनीश त्यागी के ही चर्चे चल रहे है।हर गली कूचो में बाजार चौराहो पर आम जनता की बातचीत में चौकी प्रभारी की चर्चा जरूर होरही है।हो भी क्यो ना क्योकि चौकी प्रभारी की अपनी एक स्टाईल है बोलने की बात करने की जो पीड़ितों के दुखो को खत्म करने का काम करती है। यह है पीड़ितों का कहना ईमानदारी और कर्तव्यनिष्टा से लबरेज फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी किसी फरिस्ते से कम नही है और तो और जहाँ जनता में खुशी है वहीं अराजक तत्वो अपराधियों में जबरदस्त दहसत का माहोल घर कर गया है।जो एक एक करके शहरो की तरफ पलायन करने को मजबूर है।क्योकि एत्माउदोल्ला थानाक्षेत्र में गलत कार्य करने वालो के लिए कोई जगह नही है।ये कोई कहानी नही है ये है फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी जो ईमानदारी व   कर्तव्यनिष्टा के रास्ते पर चलना अपना फर्ज समझते है।पीड़ितो को न्याय दिलाना ही इनकी पहली प्राथमिकता है।चौकी प्रभारी अवनीश त्यागी ने कहा की हमारा पूरा प्रयास रहता है की पीड़ितो को न्याय मिले अपराधियों को सजा मिले फर्जी मुकदमे में कोई ना फंसने पाये।जिस कुर्सी पर हम बैठे है ये कुर्सी कोई मामुली कुर्सी नही है।इस कुर्सी पर बैठकर न्याय नही कर पाये तो इस कुर्सी पर बैठने का हक हमारा नही है।क्योकि ये कुर्सी हमे चेतावनी देती है की कर्तव्यनिष्ट होकर ईमानदारी पूर्वक पीड़ितो को इंसाफ दिलाओं ।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: