Translate

Sunday, May 26, 2019

अब तो खेरेश्वर मार्ग को मुख्यमंत्री साहब ही गढा मुक्त करवा सकेंगे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । यह वाक्य उन ग्राम वासियो के है। जिनका बहुतायत मे इस मार्ग पर बिठूर तक आना जाना रहता है बताते चले प्रदेश सत्ता सम्हालने के बाद मुख्य मंत्री योगी जी नै जनमानस की शूविधा के लिए गढा मुक्त मार्ग देने का जनता से वायदा किया था पर क्या किया जाए भूख खनन माफियाओ को जनता के हित से ज्यादा रुपयों की अहमियत है। मजे की बात यह है कि मोदी जी के सख्त शासन होने के बावजूद प्रशासन अन देखा कर रहा है। लोगों का कहना है खनन मामले मे किसी न किसी वीवीआईपी का गोरखधन्दा है खेरेश्वर मन्दिर जिसे एतिहासिक एवं  पौराणिक महत्ता प्राप्त है उस 17 कि मी लम्बा मार्ग वर्षा की बौछार से पहले ही किसानों के लिए ठीक करवा दिया जाएगा।

No comments: