फिरोजाबाद।। चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की हड़ताल को लेकर प्रशासन मजदूर नेता को जेल भेज दिया ,मजदूर नेता की रिहाई की मांग को लेकर महिलाओ ने नगर विधायक के निवास पर घेराव का कर प्रदर्शन किया ,इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की हड़ताल पर प्रशाशन फेल हुआ है बताते चले उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद में चूड़ी जुड़ाई मजदूरो की हड़ताल ने फ़िरोज़ाबाद के कारोबार की कमर तोड़ कर रख दी है ,डेढ़ माह की हड़ताल के बाद फ़िरोज़ाबाद में हालात दिन पर दिन खराब होते नजर आ रहे है ,हड़ताल पर शख्त रवैया अपनाते हुए प्रशासन ने 5 दिनपहले मजदूर नेताओ को गिरफ्तार जेल भेज दिया था ,जिसको लेकर चूड़ी जुड़ाई महिला मजदूरों ने अपने नेता की रिहाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया ,ओर नगर विधायक के निवास पर जाकर धरना दिया ,आरोप है नगर विधायक के इशारों पर मजदूर नेताओ को जेल भेजा गया है। वही एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि पिछले 1 महीने से काम बंद होने की वजह से उसे भीख मांगनी पड़ी रही है जिससे उसका गुजारा चल रहा है ना तो कोई पूछने वाला है और ना ही कोई सुनने वाला है। गौरतलब है कि जुड़ाई संघ की हड़ताल के चलते मजदुर नेता रामदास मानव को उसके 6 साथियों के साथ फिरोज़ाबाद थाना रामगढ पुलिस ने जेल भेज दिया था ,पुलिस द्वारा मजदुर नेता के ऊपर लूट और डकैती के मामले भी लगाये गए है जिसको लेकर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी दिखाई गई ,मजदुर नेता की गिरफ्तारी के बाद से ही महिलाओं के आंदोलन तेज हो गए ,हर जगह महिलाओं द्वारा जाम लगाया गया ,दो दिन से महिलाओं द्वारा इस तरह रोड को जाम कर दिया जाता है लेकिन आश्वासन के बाद जाम खोल दिया जाता है ,आज भी जाम लगाया गया ,माग रखी गई की उनके नेता के ऊपर लगे हुए सभी आरोप निराधार है उन्हें हटाया जाए और जल्द ही उन्हें जेल से रिहा कराया जाए इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा ने का आरोप है कि चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की हड़ताल को समाप्त कराने में प्रशासन फेल हुआ है इसी श्रंखला में धर्म सिंह यादव (एडवोकेट मजदूरों के वकील) अपने विचारों को रखते हुए कहा कि पिछले दिनों मजदूर नेता रामदास मानव सहित 6 लोगो के जेल जाने को लेकर महिलाये उग्र हो चुकी है ,नेता की रिहाई को लेकर महिलाएं एक जुट हो चुकी है और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपने नेता की रिहाई के किये सडक़ो पर उतर आई है ,ऐसा नज़ारा पहली बार नही बल्कि कल भी देखने को मिला जहा महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए रोड को जाम किया था लेकिन आश्वासन के बाद जाम को हटा दिया गया ,लेकिन जब देखा की उनके जाम के दौरान मिले आश्वासन के बाद कोई असर देखने को नहीं मिला तो आज फिर इसी क्रम के फिर से जाम कर दिया। वही विधायक मनीष अशिजा पर मजदूरों का गम्भीर आरोप लग रहा है कि विधायक किसी भी तरह से मजदूरों के आंदोलन को पूंजीपतियों के लिए कुचल रहे है और प्रशासन से मिलकर उनके नेताओ को जेल पहुँचा रहे है इस पर विधायक से जब मीडिया ने सवाल किया तब विधायक अपनी सुध बुध खो बैठे और खुद को कुत्ते से बिल्ली से नुचवाने की बात करने लगे।।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment