Translate

Wednesday, May 29, 2019

हिंदू जागरण मंच ने किया कुंदरकी थाना अध्यक्ष को सम्मानित


बिलारी,मुरादाबाद।। हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ थाना प्रभारी कुंदरकी करम सिंह को विभिन्न कार्यों मे अच्छा कार्य करने के लिए सॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया जैसे कुछ ही दिन पहले ग्राम जलालपुर  के जंगल में हो रही गौकशी, ग्राम मझोली, ग्राम काज़ीपुरा, कस्बा कुन्दरकी आदी जगहो पर हो रही गौकसी रोकने और अपराधियों को जेल भेजने का कार्य,रेलवे  क्रॉसिंग पर हुये मर्डर के खुलासे और अन्य बहुत सारे अपराधो पर नियन्त्रण पाया है । इस अबसर पर जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल, बेटी बचाओ प्रमुख पप्पू  राजपूत, फूल सिंह, ओमपल सिंह, अमरीष औतार शर्मा, नरेश सैनी, पुलकित अग्रवाल आदी हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: