आगरा ।। फतेहावाद विगत शनिवार की रात लगभग एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि ईधौन से नाथूराम का तीन लोग अपहरण कर ले गये है।सूचना मिलते ही पुलिस के होश उडगये और घटना स्थल की तरफ दौड लगा दी। प्रभारी निरीक्षक फतेहावाद कुशलपाल सिंह ने बताया कि रात लगभग एक बजे सौ नंबर डायल पर भूरी सिंह पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ईधौन ने सूचना दी कि मेरे भाई नाथूराम को तीन लोग अपहरण कर ले गये है।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक अशोक कुमार शर्मा मय पुलिस बल के साथ पीआरवी को लेकर ईधौन पहुंचे।जानकारी करने पर पता चला कि शनिवार सुबह मछली पकडऩे बाले जाल को लेकर नाथूराम और पप्पू पुत्र दौलतराम निवासी दतौजी थाना लाईन पार फिरोजाबाद से झगड़ा हुआ था।और पुलिस को रात मेभी झगड़ा होता हुआ मिला।पुलिस व्दारा झूठी सूचना देने पर भूरीसिह को तथा पप्पू, वीरी सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी नयावांस थाना लाईन पार फिरोजाबाद, बदन सिह पुत्र महेंद्र निवासी झारबाग फिरोजाबाद को सीआरपीसी की धारा 151के अंतर्गत रविवार को जेल भेज दिये गये है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment