जिसमे राजस्व, दीवानी, व फौजदारी सहित सभी न्यायलय रहेंगे मौजूद
फ़िरोज़ाबाद ।। जिला जज सतीश कुमार ने जनपद न्यायलय सभागार में एक प्रेसवार्ता करके जानकारी दी की 13 जुलाई 2019 को जनपद न्यायलय प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुबह प्रातः 10 बजे से किया जायेगा जिसमे राजस्व ,दीवानी एवं फौजदारी सहित सभी न्यायलय मौजूद रहकर मोटर दुर्घटना ,धारा 138 एन आई एक्ट ,उत्तराधिकार ,वैवाहिक वाद ,भरण पोषण ,घरेलू हिंसा ,श्रम ,राजस्व , स्टाम्प ,चकवन्दी ,नक़ल अध्यादेश ,बैंक व् मोबाइल कंपनियों के बकाया विधुत ,बांट माप व् अन्य लघु फौजदारी का निस्तारण कराने का काम करेंगे जिसमे प्रभारी सचिव/सिविल जज सुधाकर दुवे मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment