Translate

Monday, May 20, 2019

अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ने दिल्ली में घटित घटना को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल,शाहजहांपुर के तत्वावधान में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा, ज्ञापन में दिल्ली में एक अत्यंत दुखद घटना घटित हुई, जो मानवता को शर्मसार करती है।भारतीय मानव अधिकार का उल्लंघन दर्शाती है। घटना क्रम इस प्रकार है दिल्ली के एक हिन्दू परिवार ध्रुवराज त्यागी की पुत्री के साथ छेड़खानी की गई जब पिता ने इसका बिरोध किया तो मुस्लिम गुण्डे मोहम्मद आलम,और उसका साथी जहांगीर खान ने खुलेआम चाकूओं से गोदकर ध्रुवराज त्यागी की हत्या कर दी,जब पिता को बचाने लडका अनमोल त्यागी आया तो हत्यारों ने उसपर भी जानलेवा हमला कर दिया जो बुरी तरह घायल हो गया। जो जिन्दगी, मौत से लड रहा है। पुलिस ने मामूली झगड़े की रिपोर्ट दर्ज की ,अपराधियों के विरूद्ध शख्त कार्यवाही नहीं हुई।और ना ही प्रशासन व सरकार ने कोई मदद की। ज्ञापन में बताया गया कि दिल्ली निवासी ध्रुवराज त्यागी के हत्यारों को फांसी दिये जाने, ध्रुवराज के पुत्र अनमोल त्यागी जो जिन्दगी और मौत की लडाई लड़ रहा है। उसका निशुल्क इलाज साथ ही ध्रुवराज त्यागी के परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये।ध्रुवराज त्यागी के परिवार को पूर्ण सुरक्षा दी जाये,और दिल्ली सरकार से कम से कम 30 लाख और केंद्र सरकार से 20 लाख मुआवजा दिया जाये। अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल,महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार से न्याय और सुरक्षा की अपेक्षा करते हुये,शीध्र कार्यवाही की मांग करता है। ज्ञापन देने वाले शिष्ट मंडल में जिला अध्यक्ष शिवनन्दनसागर, जिला संयोजक अवधेश दीक्षित, अखिलेश सक्सेना, पवन दीक्षित, शिखर बर्मा, तुषार दीक्षित, सक्षम तिवारी, तुषार गुप्ता, आदित्य भटनागर, अभिल राठौर,अंकुश राठौर, रजतरंजन बाजपेयी, सुधांशु बाजपेयी,आशीष कुमार अरविंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

No comments: