Translate

Monday, May 20, 2019

मीडिया मे प्रकाशन के बाद विभागो की चेतना जागी


                
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र             
कानपुर । कानपुर शहर मे कल्याणपुर का इन्द्रानगर ऐसा इलाका है जहाँ देश के राष्ट्रपति का आवास भी है बावजूद नगरनिगम, जल निगम, विकास प्राधिकरण या अन्य समाज हित से जुडे कार्य  की जिनपर जिम्मेदारी है सर्व हिताय किर्यो से अमूमन टाल मटोल करते है तब आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल का घोडा दौडपडता है फिर मीडिया की कलम आती है हरकत में अभी हाल ही मे लापरवाही के कारण यहाँ जनता को आठ दिन इस गरमी के सीजन पानी के लिए तरसना पडा था। उसमे सुधार हुआ तो बारह सौ मीटर की सीवर लाइन चोक हो गयी जिसकी खुदाई केवल दो सौ मीटर ही हो पाई है समझने वाली बात यह है कि मौसम विभाग बराबर मौसम के दश्तक दिये जाने की चेतावनी जारी कर रहा है *अक्रॉस टाइम्स*   मे छपी खबर का ही असर है कि कल से जल निगम खुदाई कर सीवर लाईन डालेगा यह खुलासा अभियन्ता वर्मा ने बताया इस बात से बेहद खुश आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल जो प्रधानमंत्री मोदी जी की तरह चैतन्य है ने कहा मानव व समाज सेवा परमो धर्मा फिलहाल सडक खुदाई किस गति से होती है यही देखना है वैसे जल निगम और पी डब्लू डी  ने सजगता से काम किया तो वर्षा रितु से पहले जनता को समस्या से निजात मिल जाएगी और तब दोनो विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सराहना के होगे पात्र।

No comments: