Translate

Wednesday, May 29, 2019

करीब 1500 लीटर अवैध शराब बरामद की



कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना सौरिख पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ैलापुर में छापेमारी में सुनीता पत्नी स्व. मैथलीशरण,निवासी ग्राम उड़ैलापुर,थाना सौरिख, जनपद कन्नौज के पास से लहन करीब 1500 लीटर,अवैध कच्ची शराब 15 लीटर,01 अवैध शराब बनाने की भट्टी,व कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया । यदि समय रहते उक्त बरामदगी न की जाती तो अभियुक्ता द्वारा इस कच्चे माल का उपयोग कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब तैयार की जा सकती थी। लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है,व अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लेकर अभियुक्ता के विरुद्ध थाना सौरिख पर मु.अ.सं.- 220/19,अंतर्गत धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: