Translate

Monday, May 27, 2019

तिरसक्रित गणेश लक्ष्मी प्रतिमाओं को किया रेत मे विसर्जित


         
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर क्षेत्र के कुछ लोगों ने 4 साल पहले एक संस्था बनाकर गांव गांव में गणेश लक्ष्मी की  प्रतिमा एवं पूजन सामग्री घर घर से लेकर गंगा मां की रेत में भू विसर्जन का वादा किया था।पर वे लोग लोगों के घरों से लाकर मूर्तियों को बगदौधी बांगर ग्राम सभा मैं गांव के किनारे खेत में एकत्रित करा दीया उन मूर्तियों को आज तक गंगा की रेत में विसर्जन नहीं कराया गया लेकिन जब लोगों ने गंगा सुरक्षा दल एवं गोइंग भागीरथी स्वच्छता अभियान टीम बिठूर को  जानकारी दी तो सदस्यों ने वहां जाकर देखा की भीषण गंदगी के बीच एकत्रित काफी मात्रा में मूर्तियों का ढेर देखकर रहा न गया सदस्यों ने तुरंत ट्रैक्टर मंगवा कर कुछ गांव के युवकों के सहयोग से उन मूर्तियों को  ट्राली  में लादकर बिठूर गंगा की रेत में बना मूर्ति विसर्जन के लिए तालाब मैं ला कर विसर्जन किया गया इस मौके पर पुतन्नी मिश्रा कल्लू मिश्रा बच्चा तिवारी राजू बाबा सौरभ द्विवेदी चीनी दीक्षित लालजी अवस्थी गोलू सिंह बलराम शुक्ला अखिलेश सक्सेना सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

No comments: