आगरा ।। चौकी सरायख्वाजा चौकी के नए इंचार्ज का फोटो देखिए। जो साफ दर्शाता है कि चौकी इंचार्ज अपनी कुर्सी पर खुद बैठता है थाने के दलाल को। चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठे थाने के दलाल रामगोपाल त्यागी का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। पूर्व में भी थाने के दलाल रामगोपाल त्यागी का फोटो सोशल मीडिया पर हुआ है था वायरल,सीओ लोहामंडी चमन सिंह चावड़ा कर रहे हैं जांच।जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल वह थाना शाहगंज का दलाल बताया जा रहा है रामगोपाल त्यागी। थाने के दलाल से परेशान है पुलिस चौकी सराय ख्वाजा।
आगरा से संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment