दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। क्षेत्र के चौराहा खुर्रम नगर में बीते दो दिन पूर्व आग लग जाने से बीसो घर जलकर राख हो गए थे आग इतनी भयानक लगी थी जिससे जो घर आग की चपेट मे आ गये थे तो उन घरो मे कुछ नही बचा था जल कर सब खाख हो गया था आग से जल कर सबके आसियाने उजड गये थे इन्ही अग्नि पीडितो मे से एक परिवार मे बेटी की शादी भी होनी है सब अग्नि पिडित परिवार खुले आशियाने मे आसमान के निचे अपने दिन और रात काट रहे है इन अग्नि पीडितो का दर्द देख कर मोहम्मदी चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने दरियादिली दिखाई वो चुरहा खुर्मनगर पहुंच कर बहा अग्निपीडितो को बस्त्र बाटे और जिस बिटिया की शादी है उस बिटिया के माता पिता को आश्वासन देकर आये की तुम्हें कल तक पुरी साम्रीग्री मिल जाये गी और अग्निपीडितो को आश्वासन दिया की आप को की भी शासन स्तर से मदद कराये गे इस मौके पर उनके साथ जिला महामंत्री मनोज वर्मा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा नरवीर सिंह कुशवाहा आलोक वर्मा सौरभ गुप्ता दीपक गुप्ता शिवम राठौर सौगंध वर्मा पुनीत बाजपाई रितेश शुक्ला महताब आलम सोनू आशीष पाल सिंह हनी मल्होत्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment