बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी कस्बे के मोहल्ला होली चौक निवासी एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली। मृतक के पास किसी सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि नहीं हुई है परिजनों ने चुपचाप शव का दाह संस्कार कर दिया। घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। नगर के मोहल्ला होली चौक महाजनांन निवासी सुनीता माथुर पत्नी ओमप्रकाश माथुर के मुताबिक घटना कि शाम वह अपनी बेटी की ससुराल मुरादाबाद चली गई घर पर सिर्फ 18 वर्षीय मोहित ही मौजूद था। रात्रि करीब 9:00 बजे मोबाइल पर उन्होंने मोहित से बातचीत भी की। बताया कि देर रात तक वापस घर लौट आएंगी रात 10:00 बजे महिला अपने घर पहुंच गई तब मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने अपने पुत्र को आवाज लगाई बार-बार आवाज देने के बाद भी मोहित ने कोई जवाब नहीं दिया दरवाजा न खुलने से निराश महिला पड़ोसी के घर सोने चली गई। उन्हें लगा कि मोहित गहरी नींद में है। सुबह का इंतजार करना ही महिला ने मुनासिब समझा मंगलवार को सुबह महिला ने दोबारा घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश शुरू की। छत के रास्ते वे अपने मकान तक पहुंची। सीडी का दरवाजा भी बंद था। मोहल्ले वालों की मदद से दरवाजा खोलकर महिला घर के भीतर गई घर में प्रवेश करते ही मोहित का शव छत की कुंडली से रस्सी के सहारे लटका मिला। महिला की चीख निकल गई वह दहाड़े मारकर रोने लगी। लोगों के सहयोग से शब नीचे उतारा गया। परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। घटना को लेकर आसपास के लोगों में मौत का कारण प्रेम प्रसंग है। हालांकि थाना प्रभारी बिलारी कमरुल हसन खान ने बताया की सूचना बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। परिवार में सुनीता माथुर के अलावा तीन बड़े भाई लव कुमार सचिन कुमार और प्रदीप कुमार हैं जो अलग रहते हैं दोनों बहनों की शादी हो चुकी है।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment